हरमाड़ा में रिश्ते हुए तार-तार। बहू ने सास की गला दबाकर की हत्या।
घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी। हरमाड़ा के बड़ पिपली गांव का बताया जा रहा है मामला। हरमाड़ा थाना पुलिस पहुंची मौके पर ,
एसीपी प्रियंका कुमावत भी पहुंची घटनास्थल पर। FSL की टीम को भी बुलाया गया मौके पर। पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच। मृतका मन्नी देवी बताई जा रही है बड़ पिपली निवासी।
जयपुर के हरमाड़ा से बड़ी खबर